Site icon Hindi Dynamite News

Double Murder in UP: यूपी के मेरठ में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र में रविवार को एक ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Double Murder in UP: यूपी के मेरठ में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र में रविवार को एक ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि हस्तिनापुर क्षेत्र में सुरेंद्र (40) नामक ई-रिक्शा चालक अपने वाहन पर अरविंद (22) नामक युवक को बैठाकर जा रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में सैफपुर करमचंद तिराहे पर मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चलाई। खून से लथपथ हालत में दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। हमलावरों की तलाश शुरू की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मृतक अरविंद के भाई और अन्य परिजन ने पुलिस को बताया है कि अरविंद ने 2021 में गीता नाम की एक महिला से शादी की थी। उन्होंने बताया कि गीता के पहले पति के भाई और उसके अन्य परिजन को इस रिश्ते पर आपत्ति थी।

Exit mobile version