फगवाड़ा: पंजाब में फगवाड़ा-होशियारपुर मार्ग पर रिहाना जट्टां गांव में बीती रात दो लोगों की सोते समय गैस से दम घुटने से मौत हो गई।रावलपिंडी थाना के जांच अधिकारी महेंद्रपाल ने आज यहां बताया कि घटना हरमन ढाबे में सोमवार-मंगलवार की रात हुई जहां दोनों एक कमरे में सो रहे थे।
यह भी पढ़ें: संपत्ति विवाद: 82 वर्षीय वृद्ध की हत्या में बहू गिरफ्तार
मृतकाें की शिनाख्त होशियारपुर के बाहोवाल निवासी हरदेव सिंह और कमल के रूप में हुई है। ये दोनों ही ढाबे पर काम करते थे तथा रात को कमरे में अलाव जला कर सोये थे जिसके कारण इनके कम्बल भी जले हुये पाये गये।(वार्ता)