Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में नहर में डूबकर दो लोगों की मौत, जानिये कैसे हुआ ये बड़ा हादसा

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर में नहर में गिरे दो लोगों में से एक का शव बरामद कर लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में नहर में डूबकर दो लोगों की मौत, जानिये कैसे हुआ ये बड़ा हादसा

नयी दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर में नहर में गिरे दो लोगों में से एक का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि रविवार रात शुरू हुआ तलाशी अभियान सोमवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक टीम द्वारा राहुल (32) का शव निकाले जाने के बाद भी जारी रहा। हालांकि, हेमेंद्र सिंह (30) को खोजने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि बदरपुर पुलिस को रविवार रात दिल्ली-गुड़गांव नहर में हुई इस घटना के संबंध में फोन पर जानकारी मिली थी।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली की पंजीकरण संख्या वाली मोटरसाइकिल बदरपुर के मोलरबंद एक्सटेंशन में अटल पार्क के सामने नहर के किनारे मिली।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने कहा कि दो व्यक्ति मोलरबंद की ओर से अपनी बाइक पर आए और उनका दोपहिया वाहन संतुलन बिगड़ने के बाद नहर में गिर गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें डूबने से बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

 

Exit mobile version