नोएडा में अलग-अलग घटना में इमारत से गिर कर दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में इमारत से गिर कर दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस को आशंका है कि एक ने आत्महत्या की है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2024, 4:03 PM IST

नोएडा:  उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में इमारत से गिर कर दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस को आशंका है कि एक ने आत्महत्या की है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज- प्रथम स्थित सोसाइटी में रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की ऊंचाई से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

पुलिस को शक है कि पीड़ित ने आत्महत्या की है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

बिसरख के थाना प्रभारी एवं निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सुपरटेक इको विलेज- प्रथम में रहने वाले सुदीप कुमार (35) आज अपने फ्लैट से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गए।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कुमार की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है की उसने आत्महत्या की है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, ईकोटेक -3 थाना क्षेत्र में स्थित आम्रपाली टेक पार्क सोसाइटी की दूसरी मंजिल से शराब के नशे में एक व्यक्ति नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी।

थाना ईकोटेक-3 की प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि भूप सिंह सैनी (51) रविवार की रात सोसाइटी के दूसरी मंजिल से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि वह नशे की हालत में ऊपर से नीचे गिरे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Published : 
  • 8 January 2024, 4:03 PM IST

No related posts found.