महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आठ लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2023, 9:48 AM IST

गढ़चिरौलील: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आठ लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के रहने वाले अदामा जोगा मडावी (26) और तुगे कारू वड्डे (35) ने नक्सलियों के ‘शहीद सप्ताह’ से ठीक पहले पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

अधिकारी ने कहा, 'मडावी को जुलाई 2014 में पामेड एलजीएस के सदस्य के रूप में शामिल किया गया था और उसने 2021 तक काम किया था। उसे जनवरी 2021 में जोन एक्शन टीम में स्थानांतरित कर दिया गया था और जून 2023 में दलम छोड़कर घर लौट गया था। वह आठ मुठभेड़, पांच हत्याओं और आगजनी के मामलों में शामिल था।'

अधिकारी ने बताया, 'वड्डे को 2012 में जटपुर दलम में जन मिलिशिया के सदस्य के रूप में शामिल किया गया था और उसने 2023 तक काम किया जिसके बाद वह दलम छोड़कर घर लौट आया। वह छह हत्याओं और एक आगजनी के मामले में शामिल था।”

अधिकारी ने कहा कि अदामा पर छह लाख रुपये जबकि वड्डे पर दो लाख रुपये का इनाम था।

 

Published : 
  • 25 July 2023, 9:48 AM IST

No related posts found.