मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के दो स्वयंभू उपक्षेत्रीय कमांडरों ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संतू भुइयां और राजेश ठाकुर ने पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लाकड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
लाकड़ा ने कहा कि भुइयां 25 आपराधिक मामलों में वांछित था और उसपर पांच लाख रुपये का ईनाम था।

