Maharashtra: कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार को कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2023, 8:10 AM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार को कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमर मरकाम (22) और शंकर उइके (24) अपराह्न करीब सवा दो बजे राजनगर इलाके में निजी परिसर में स्थित 55 फुट गहरे कुएं में घुसे, लेकिन जहरीली गैस के कारण कुछ ही देर में बेहोश हो गए।

उन्होंने बताया, “कुएं के मालिक ने पुलिस को सूचित किया, क्योंकि दोनों मजदूरों ने जवाब देना बंद कर दिया था। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शाम को शव बाहर निकाले गये।”

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों के कुएं में उतरे थे।

पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

Published : 
  • 10 April 2023, 8:10 AM IST

No related posts found.