प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, बाल-बाल बचा किशोर

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर नवाबगंज थाना क्षेत्र के रेवड़ी मोड़ पर डंपर से कुचल कर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक किशोर बाल-बाल बच गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2022, 4:37 PM IST

प्रतापगढ़: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर नवाबगंज थाना क्षेत्र के रेवड़ी मोड़ पर डंपर से कुचल कर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक किशोर बाल-बाल बच गया।मृतकों में फूफा व भतीजी शामिल हैं।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के आसकरण गावँ की निवासी शोभा देवी (32) पत्नी ओम प्रकाश की ससुराल नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुन दास पुर में है। शनिवार की शाम को वह अपने 6 वर्षीय बेटे श्रेयांस को लेकर फूफा जगमोहन के घर कंचनपुर मानिक पुर गयी थी।

शाम को जगमोहन बाइक पर भतीजी शोभा देवी और श्रेयांस को बिठाकर उसकी ससुराल छोड़ने जा रहे थे जैसे ही वह बाबा गंज थाना क्षेत्र के रेवड़ी मोड़ पर पहुंचे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।

सड़क पर जा गिरे दोनों को कुचलते हुये डंपर चालक वाहन के साथ भाग निकला।(वार्ता)

Published : 
  • 25 December 2022, 4:37 PM IST

No related posts found.