Site icon Hindi Dynamite News

Delhi LG Office: आईएएस अफसर बनकर दिल्ली एलजी के कार्यालय में दो जालसाजों ने किया प्रवेश, जानिये क्या हुआ अंजाम

दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वी के सक्सेना के कार्यालय में कथित तौर पर प्रवेश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi LG Office: आईएएस अफसर बनकर दिल्ली एलजी के कार्यालय में दो जालसाजों ने किया प्रवेश, जानिये क्या हुआ अंजाम

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वी के सक्सेना के कार्यालय में कथित तौर पर प्रवेश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान ओडिशा निवासी अभिमन्यु सेठी (41) और दिल्ली निवासी अभिषेक चौधरी (27) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे दोनों एलजी के दफ्तर गए। उनमें से एक ने एलजी कार्यालय के कर्मचारियों के समक्ष खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के रूप में पेश किया और कहा कि उसने सक्सेना के साथ मिलने के लिये पहले से वक्त लिया था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि सचिवालय कर्मचारियों द्वारा सत्यापन करने पर दावे झूठे पाए गए और इस संबंध में सिविल लाइन्स पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

संदिग्धों से पूछताछ में कोई आतंकी कोण सामने नहीं आया। कलसी ने कहा कि जांच शुरू की गई और दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि आरोपी एक-दूसरे से एक साझा दोस्त के जरिए मिले थे, उनका इरादा एलजी के साथ फोटो खिंचवाना था और फिर आसानी से पैसे कमाने के लिए उन तस्वीरों का दुरुपयोग करना था।

पुलिस ने बताया कि सेठी ने एलजी कार्यालय में खुद को आईएएस अधिकारी बताया था।

Exit mobile version