Site icon Hindi Dynamite News

विमान में चालक दल की महिला सदस्य के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो विदेशी नागरिक उतारे गए

मुंबई चालक दल की एक महिला सदस्य के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के बाद दो विदेशी नागरिकों को गोवा से मुंबई जा रहे गो फर्स्ट विमान से नीचे उतार दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विमान में चालक दल की महिला सदस्य के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो विदेशी नागरिक उतारे गए

मुंबई:  चालक दल की एक महिला सदस्य के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के बाद दो विदेशी नागरिकों को गोवा से मुंबई जा रहे गो फर्स्ट विमान से नीचे उतार दिया गया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने  यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को हुई घटना की सूचना उड्डयन नियामक डीजीसीए को भी दी गई है।

यह घटना ऐसे समय हुई है जब पिछले साल के अंत में टाटा समूह द्वारा संचालित निजी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में एक पुरुष यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने की घटना हाल में सामने आयी है।

गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद दो विदेशी नागरिकों को नीचे उतार दिया गया। वास्तव में, वे चालक दल की सदस्य को चिढ़ा रहे थे, उस पर टिप्पणी कर रहे थे। सह-यात्रियों ने भी (उनके व्यवहार पर) आपत्ति जताई।’’

उन्होंने कहा कि कैप्टन को मामले की सूचना दी गई और उन्हें (दोनों विदेशी यात्रियों) नीचे उतार दिया गया तथा आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया, यह घटना उड़ान भरने से पहले हुई।

टिप्पणी के लिए संपर्क करने पर डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमें जानकारी दी गई है। उन्हें नीचे उतार दिया गया और सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया गया।’’

 

 

Exit mobile version