यूपी पुलिस के दो सिपाही निलंबित, आगरा में ये गलत काम करने का लगा था आरोप

आगरा के फतेहपुरसीकरी थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर स्थित ‘फौजी ढाबा’ के संचालक के साथ पीआरवी पुलिसकर्मियों की मारपीट बाद पुलिस आयुक्त ने दो पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2023, 12:34 PM IST

आगरा: आगरा के फतेहपुरसीकरी थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर स्थित ‘फौजी ढाबा’ के संचालक के साथ  रात पीआरवी पुलिसकर्मियों की मारपीट  होने के बाद पुलिस आयुक्त ने दो पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, होटल संचालक लोकेश ने पीआरवी पुलिसकर्मी ब्रजेश छौंकर और संदीप चौधरी से पानी की बोतल के पैसे मांगे थे, लेकिन उन्होंने लोकेश की बुरी तरह पिटाई कर दी।

इस प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद बृहस्पतिवार को मामला विभाग के संज्ञान में आया।

पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मामले में आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Published : 
  • 10 March 2023, 12:34 PM IST

No related posts found.