शिलांग: मेघालय में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दो निलंबित विधायक डॉ. मजेल अम्पारीन लिंगदोह और महेंद्रो रैपसांग ने सोमवार को राज्य विधानसभा के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया।
लिंगदोह और रैपसांग ने मेघालय विधानसभा के सचिव डॉ. एंड्रयू सिमन्स को अपना त्याग पत्र सौंपा। दोनों पूर्व विधायकों के नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉनराड संगमा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आज शाम को सत्तारूढ़ एनपीपी में शामिल होने की उम्मीद है।(वार्ता)

