UP: लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, जानिये कैसे हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गये है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2021, 9:54 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। दो कोच के अचानक पटरी से उतरने के कारण मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक की शुरूआती रिपोर्टों में इस हादसे में किसी पैसेंजर के घायल या हताहत होने को कोई खबर नहीं हैं। समझा जा रहा है कि पटरियों में किसी तरह की दरार या अन्य तकनीकि कारणों से ऐसा हुआ है। मामले की जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन संख्या 04674 जैसे ही लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। हादसे के तुरंत बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर हालात पर काबू पाया। अभी तक किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन इस दौरान वहां हड़कंप मच गया।

ट्रेन के दो डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और ट्रैक को साफ कराया जा रहा है। इस मामले में अभी और विवरण का इंतजार है।

Published : 
  • 18 January 2021, 9:54 AM IST

No related posts found.