Site icon Hindi Dynamite News

बदरपुर में आठवीं कक्षा के छात्र की हत्या के मामले में दो सहपाठियों को पकड़ा गया

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक सरकारी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र की उसके दो सहपाठियों ने कथित तौर पर भारी वस्तु से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बदरपुर में आठवीं कक्षा के छात्र की हत्या के मामले में दो सहपाठियों को पकड़ा गया

नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्व दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक सरकारी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र की उसके दो सहपाठियों ने कथित तौर पर भारी वस्तु से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान यहां मोलड़बंद गांव में बिलासपुर कैंप निवासी सौरभ (12) के तौर पर हुई है। उसका शव बृहस्पतिवार को खाटूश्याम पार्क और ताजपुर रोड गांव के बीच से मिला था और छात्र ने स्कूल की वर्दी पहनी हुई था।

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में उसकी कक्षा में पढ़ने वाले दो किशोरों को पकड़ा गया है और उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान, पता चला कि सौरभ ने दो किशोरों को स्कूल परिसर में सिगरेट पीते हुए देखा था और शिक्षकों को यह बताने की धमकी दी थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वे सौरभ को बहला-फुसलाकर सुनसान स्थान पर ले गए जहां उन्होंने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश देव ने बताया कि शव के पास एक तौलिया और खून लगे कुछ पत्थर भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि सिर पर चोट के कई निशान हैं।

सौरभ के परिवार ने न्याय की मांग की है और कहा है कि वे दोषियों के लिए सख्त से सख्त सजा चाहते हैं।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने घटना पर चिंता जताई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें दो लाख रुपये की सहायता प्रदान की।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार को परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए।

शव को पोस्टमार्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्तियों ने एक स्कूली छात्र की हत्या कर दी है।

सौरभ की मां दर्पण ने पत्रकारों को बताया कि बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक जब उनका बेटा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने बेटे के दोस्तों से पूछताछ की जिन्होंने कहा कि वह स्कूल से निकलते समय कतार में खड़ा था लेकिन उनके साथ नहीं गया। फिर मैंने उसके शिक्षक को फोन किया जिन्होंने कहा कि सभी छात्र शाम साढ़े छह बजे के आसपास स्कूल से चले गए।”

दर्पण ने कहा, “आज सुबह हमें उसका शव देखने को मिला जिसके सिर पर चोट के कई निशान थे। उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।”

Exit mobile version