Site icon Hindi Dynamite News

केरल के गुरुवयूर में दो बच्चों की मौत, पिता की हालत गंभीर

केरल में त्रिशूर के निकट गुरुवयूर में एक होटल के कमरे में मंगलवार को दो बच्चे मृत पाए गए जबकि उनके पिता की कलाई कटी हुई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केरल के गुरुवयूर में दो बच्चों की मौत, पिता की हालत गंभीर

त्रिशूर: केरल में त्रिशूर के निकट गुरुवयूर में एक होटल के कमरे में मंगलवार को दो बच्चे मृत पाए गए जबकि उनके पिता की कलाई कटी हुई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि वायनाड के रहने वाले चंद्रशेखरन और उनकी दो बेटियों ने कल रात यहां मंदिर के पास एक कमरा लिया था।

पुलिस ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ चूंकि, उन्होंने अपराह्न दो बजे के बाद चेक आउट नहीं किया तो होटल के कर्मचारियों ने कमरे की जांच की और दोनों बच्चों को मृत पाया। ’’

पुलिस ने बताया कि एक बच्ची को फांसी पर लटका हुआ पाया गया, जबकि दूसरी बच्ची की मौत संभवत: जहर खाने के कारण हो गई। एक बच्ची 14 साल की थी जबकि दूसरी बच्ची आठ साल की थी।

उन्होंने कहा कि उनके पिता स्नानघर के अंदर बेहोशी की हालत में पाए गए थे और उनकी कलाई कटी हुई थी।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने भी किसी तरह का जहर खाया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को संदेह है कि हाल ही में उनकी पत्नी की मृत्यु के बाद परिवार सदमे में था।

 

Exit mobile version