कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तमकुहीराज कस्बा के ओवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना में बिहार निवासी दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के गोपालगंज जिले के अमवा विजयपुर निवासी बदरू दोजा हसन के बेटे नदीम सरवर (30) और नौशाद सरवर (26) एक ही बाइक से तमकुहीराज की ओर जा रहे थे।
तमकुहीराज के फोरलेन ओवरब्रिज पर किसी वाहन की चपेट में आ गए। इससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। (वार्ता)

