Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: एसएसबी ने 9 बोरी नेपाली मटर के साथ दो व्यक्ति को धर दबोचा

22वीं वाहिनी के सशस्त्र सीमा बल समवाय  मुख्यालय ठूठीबारी में एसएसबी ने मुखबिर की सूचना पर 9 बोरी नेपाली मटर के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो भागने में सफल रहे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: एसएसबी ने 9 बोरी नेपाली मटर के साथ दो व्यक्ति को धर दबोचा

महराजगंज: 22वीं वाहिनी के सशस्त्र सीमा बल समवाय  मुख्यालय ठूठीबारी में एसएसबी ने मुखबिर की सूचना पर 9 बोरी नेपाली मटर के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो भागने में सफल रहे। 

पूछताछ करने के लिए दोनों व्यक्ति को चार मोटरसाइकिल सहित ठूठीबारी कैंप में लाया गया जहाँ पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति ने अपना नाम संजय जायसवाल पुत्र रामप्रवेश जायसवाल, लक्ष्मीपुर थाना ठूठीबारी का रहने वाला बताया तो वहीं दूसरे ने अपना नाम अजय रौनियार पुत्र बैजनाथ रौनियार, लक्ष्मीपुर थाना ठूठीबारी का निवासी बताया है।

पकड़े गए सामानों की कुल कीमत लगभग 91256 हजार रुपए बताया जा रहा है। तलाशी के दौरान गिरफ्तार आरोपी के पास से चार मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई है।  

Exit mobile version