धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में एचसीएस अधिकारी समेत दो गिरफ्तार

हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने जबरन वसूली, धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोप में 2016 बैच के हरियाणा सिविल सेवा(एचसीएस) के एक अधिकारी और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2023, 5:32 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने जबरन वसूली, धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोप में 2016 बैच के हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के एक अधिकारी और उसके भाई को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे संदीप सिंह ने हरियाणा के खेल मंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिये क्या हैं आरोप

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उक्त आरोपों में एचसीएस अधिकारी और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों एक चाचा और दो भाईयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में आज अंतिम दिन, कल पहुंचेगी दिल्ली, जानिये ये बड़े अपडेट

वर्तमान में एचसीएस अधिकारी हरियाणा विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव के पद पर तैनात है। उसे और उसके भाई को नूंह जिला परिषद के हाल ही में हुये चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर एक महिला उम्मीदवार से 9,60,000 रुपये की मांग और लेने के आरोपों की रिकॉर्ड में आये तथ्यों की जांच और प्राप्त सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।(वार्ता)

Published : 
  • 3 January 2023, 5:32 PM IST

No related posts found.