जींद में दो कथित तस्कर 505 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

हरियाणा में जींद जिले के बुढ़ाखेड़ा गांव में दो लोगों को 505 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2023, 6:28 PM IST

जींद (हरियाणा):  हरियाणा में जींद जिले के बुढ़ाखेड़ा गांव में दो लोगों को 505 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसके अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान बुढ़ाखेड़ गांव के निवासियों संजय एवं विक्रम के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने बुढाखेडा से होशियारपुरा की ओर जाने वाले रोड पर रेलवे अंडरपास के पास नाकेबंदी की और उसी दौरान वहां से मोटरसाइकिल से गुर रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा।

प्रवक्ता के अनुसार दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से 505 ग्राम चरस बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच की जा रही है।

 

Published : 
  • 19 December 2023, 6:28 PM IST

No related posts found.