नागिन 3 में मौनी और अदा की जगह दिखेगी टीवी की ये दो मशहूर एक्ट्रेस

कलर्स चैनल पर प्रसारित हो चुका सीरियल नागिन और नागिन 2 को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। जल्द ही इस सीरियल का तीसरा सीजन ‘नागिन 3’ आने वाला है। इस सीजन में एक्ट्रेस मौनी रॉय और अदा खान की जगह टीवी की ये दो खूबसूरत एक्ट्रेस दिखेगी ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2017, 5:27 PM IST

मुंबई: कलर्स चैनल पर प्रसारित हो चुका सीरियल नागिन और नागिन 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और खूब टीआरपी भी बटोरी थी। इस सीरियल की लोकप्रियता को देखते हुए इसकी प्रोडयूसर एकता कपूर ने इसका नया सीजन नागिन 3 लाने की तैयारी में है जो आपको सब को जल्द ही पर्दे पर दिखाई देगा। 

लेकिन सबसे बड़ी खबर है ये कि इस सीरियल में नागिन बनकर दर्शकों के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय नजर नहीं आएंगी। वहीं एक्ट्रेस अदा खान भी इस शो का हिस्सा नहीं होगी। कुछ दिनों पहले प्रोडयूसर एकता कपूर ने अपने टवीटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि नागिन 3 में मौनी रॉय और अदा खान नजर नहीं आयेगी। इस जगह पर दो नई एक्ट्रेस एंट्री लेगी। 

अब उन नई एक्ट्रेसेस के नाम से पर्दा उठ गया गया। खबरों की माने तो नागिन 3 में मौनी और अदा की जगह 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और 'कूबूल है' एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नजर आने वाली हैं। 
 

Published : 
  • 13 December 2017, 5:27 PM IST

No related posts found.