मुंबई: टीवी एक्ट्रेस मौनी राय के बाद एक और एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है। ये कोई और नहीं बल्कि 'ससुराल सिमर का' में सिमर की भूमिका में दिख चुकीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ है।
दीपिका फिल्म 'पलटन' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।
इसकी जानकारी खुद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक पोस्टर को शेयर करते हुए दी।
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'पलटन' का शेयर करते हुए लिखा कि जेपी दत्ता सर की फिल्म का पार्ट बनकर मैं काफी खुश हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं।