मुंबई: पुलिसवाला बनकर लोगों से ठगी करने के आरोप में टीवी एक्टर सलमान जाफरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान जाफरी पर आरोप है कि उसने 3 दिसंबर को देहरादून में एक बुजुर्ग महिला से उसके सभी जेवर लूट लिए। लूट की इस वारदात को अंजाम देने के लिए वो पुलिस का वेश धारण किये हुए था।
बता दें कि सलमान जाफरी जिन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिकों जैसे 'चित्तौड़गढ़ की राजकुमारी पद्मिनी', 'छत्रपति राजा शिवाजी', 'सावधान इंडिया' में काम किया है। इसके साथ ही एक साइड एक्टर के रूप में गुलामकाई जैसी फिल्मों में काम किया है।
आरोपी मुख्य रूप से उत्तराखंड और चंडीगढ़ में लोगों को अपना शिकार बनाता था। बताया जा रहा है कि टीवी सीरियल का इतना खुमार था कि उसने ठगी के लिए भी बॉलीवुड फिल्मों का ही स्टाइल कॉपी किया।