Site icon Hindi Dynamite News

Tunisha Sharma Death Case: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा मर्डर केस में शीजान को चार दिन की पुलिस हिरासत, पुलिस ने बतायी मौत की ये वजह

मुंबई के वसई में शनिवार को एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की कथित आत्महत्या के मामले में सह कलाकार शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये पूरा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tunisha Sharma Death Case: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा मर्डर केस में शीजान को चार दिन की पुलिस हिरासत, पुलिस ने बतायी मौत की ये वजह

मुंबई: पालघर जिले के वसई में टीवी शो के सेट पर एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा द्वारा शनिवार को कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले में सह-कलाकार शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया गया है। शीजान का कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया। शीजान मोहम्मद खान पर तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। शीजान को अब वसई पुलिस स्टेशन लाया गया है।

मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले पर कहा कि तुनिशा ब्रेकअप की वजह से टेंशन में थी। तुनिषा शर्मा का 15 दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ था। इसी टेंशन में आकर उनसे फांसी लगाकर जान दी। जाधव ने यह भी साफ किया कि यह लव जेहाद का मामला नहीं है।

गिरफ्तारी के बाद शीजान मोहम्मद खान को सोमवार को वसई कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने इस मामले में कोर्ट से शीजान की 5-6 दिनों की कस्‍टडी मांगी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। शीजान को वसई पुलिस की कस्टडी में 4 दिन के लिये भेजा गया। पुलिस शीजान से पूछताछ कर इस मामले को सुलझायेगी।

बताया जाता है कि 15 दिन पहले ही को-स्‍टार शीजान मोहम्‍मद खान से तुनिषा का ब्रेकअप हुआ था, जिसके कारण वह परेशान थी और डिप्रेशन में चल रही थी। माना जा रहा है कि उसी वजह से एक्ट्रेस ने आत्महत्या की। शीजान पर तनीशा को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप हैं।

इस बीच रविवार सुबह तुनिषा शर्मा की मौत मामले में पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें डॉक्‍टर्स की टीम ने मुख्‍य रूप से यही बताया है कि एक्‍ट्रेस की जान 'दम घुटने' के कारण हुई है। हालांकि, अभी पुलिस ने इस रिपोर्ट पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।

Exit mobile version