नई दिल्लीः खेसारी लाल और काजल राघवानी की कोई फिल्म या गाना रिलीज हो और वो धमाल ना मचाए ऐसा हो ही नहीं सकता है। भोजपुरी इंडस्ट्री की इस हिट जोड़ी की फिल्मों का इंतजार अक्सर फैन्स को रहता है। हाल ही में दोनों का एक गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।
यह भी पढ़ें: काजल राघवानी और खेसारी लाल का बेडरूम रोमांस मचा रहा तहलका, YouTube पर मिले 35 लाख हिट्स
दोनों के इस गानें को फैंस द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फिल्म में दोनों का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
गाने के बोल ‘सतुआ जवनिया के’ (SATUA JAWANIYA KE) हैं। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि ये गाना थोड़ा पुराना है पर अभी इसको लोग उतना ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस गाने को अब तक 24,693,351 लोग देख चुके हैं। इस गाने में खेसारी लाल साईकिल पर सवार अपने रोमांटिक अंदाज से काजल राघवानी को रिझा रहे हैं।