कानपुर: एसएसपी आफिस के बाहर शनिवार को 40 वर्षीय युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। युवक का कहना है कि उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही इसलिए उसने यह कदम उठाया।
युवक के मुताबिक उसकी पत्नी और दो बच्चों को दबंग हर्षित चौहान और बबलू चौहान ने अपने घर में बंधक बना लिया है और उसे बच्चों और पत्नी से मिलने नहीं दे रहा। इसी कारण मज़बूरी में युवक ने ये कदम उठाया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक की जान बचा ली है।

