Site icon Hindi Dynamite News

ट्रंप ने सीआईए को दिया ड्रोन हमलों का अधिकार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीआईए को संदिग्ध आतंकवादियों को खिलाफ ड्रोन हमला करने का अधिकार दिया है। यह अधिकार पहले पेंटागन के पास था। सोमवार की रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप का यह निर्णय पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीति से अलग है ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ट्रंप ने सीआईए को दिया ड्रोन हमलों का अधिकार

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीआईए को संदिग्ध आतंकवादियों को खिलाफ ड्रोन हमला करने का अधिकार दिया है। यह अधिकार पहले पेंटागन के पास था। सोमवार की रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप का यह निर्णय पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीति से अलग है, जिन्होंने केंद्रीय खुफिया एजेंसी की अर्धसैनिक बल के रूप में भूमिका सीमित कर दी थी। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा प्रशासन के दौरान सीआईए के ड्रोन का इस्तेमाल संदिग्ध आतंकवादियों की टोह लेने और जासूसी करने के लिए ही किया जाता था और उसके बाद हमला करने की जिम्मेदारी सेना की थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि सीआईए और पेंटागन द्वारा साल 2016 के मई में पाकिस्तान में किए गए एक ड्रोन हमले में तालिबानी सरगना अजतार मंससुरिन को मार गिराया गया था। यह ड्रोन से किए जाने हमले से आतंकवादियों को मार गिराने का एक सफल उदाहरण है। 

ओबामा ने अपने प्रशासन के आखिरी दिनों में ड्रोन से हमला करने का अधिकार केवल पेंटागन को दे दिया था, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो। (आईएएनएस)

Exit mobile version