Site icon Hindi Dynamite News

ट्रंप ने सीरिया में हिंसा रोकने की अपील

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया की राजधानी इदलिब में हो रही बमबारी की कड़ी निंदा करते हुए रूस, सीरिया तथा ईरान से हिंसा रोकने की अपील की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ट्रंप ने सीरिया में हिंसा रोकने की अपील

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया की राजधानी इदलिब में हो रही बमबारी की कड़ी निंदा करते हुए रूस, सीरिया तथा ईरान से हिंसा रोकने की अपील की है। ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “मैंने सुना है कि रूस, सीरिया और ईरान इदलिब में बमबारी कर रहे है जिसकी वजह से मासूम नागरिकों की जान भी जा रही है। दुनिया इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देख रही है। इससे कुछ हासिल नहीं होगा। इसे रोको।”

उल्लेखनीय है कि सीरिया वर्ष 2011 से गृह युद्ध के दौर से गुजर रहा है। देश में सरकारी बल कई विपक्षी समूहों और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ रही है। रूस, तुर्की और ईरान ने सीरिया में युद्धविराम की जिम्मेदारी ले रखी है। रूस संकटग्रस्त देश सीरिया के नागरिकों को मानवीय सहायता पहुंचाता रहता है।

माना जा रहा है कि उत्तर पश्चिमी इदलिब 30 हज़ार आतंकवादियों के ठिकाने हैं। इन आतंकवादियों में विदेशी आतंकवादी, तुर्की लड़ाकू और रूस में प्रतिबंधित नुस्रा फ्रंट के आतंकवादी भी शामिल है। (वार्ता) 

Exit mobile version