Site icon Hindi Dynamite News

Noida: दरोगा से परेशान युवक ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

नोएडा के पुलिस आयुक्त के सेक्टर 108 स्थित कार्यालय में बुधवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की धमकी देने लगा पुलिस अधिकारियों ने उसे समझा-बुझाकर शांत करवाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida: दरोगा से परेशान युवक ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

नोएडा: नोएडा के पुलिस आयुक्त के सेक्टर 108 स्थित कार्यालय में बुधवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की धमकी देने लगा । पुलिस अधिकारियों ने उसे समझा-बुझाकर शांत करवाया। युवक का कहना है कि पुलिस एक जमीन मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के रवींद्र नामक युवक ने आज पुलिस आयुक्त कार्यालय में अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि उसके पिता मामचंद का 2014 से जमीन विवाद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामचंद का कहना है कि मौके पर जमीन कम हो गयी है, जबकि राजस्व विभाग एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि उन्हें नोटिस दिया गया है । प्राधिकरण के अनुसार मामचंद ने सरकारी जमीन कब्जा कर रखी है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से मामचंद के लड़के रवींद्र द्वारा यह कृत्य किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से पैमाइश करने हेतु पत्राचार किया जा रहा है एवं उक्त प्रकरण की जांच एडीसीपी सेंट्रल नोएडा को दी गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त ने अपर पुलिस आयुक्त को मौके पर जाकर जांच करने का आदेश दिया है।

Exit mobile version