Site icon Hindi Dynamite News

भुगतान नहीं होने से परेशान एक ठेकेदार ने एसिड पीकर जान दी, निगम परिषद के सम्मेलन में हंगामा

इंदौर में करीब 14 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं होने से परेशान 65 वर्षीय एक नगर निगम ठेकेदार के कथित तौर पर एसिड पीकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भुगतान नहीं होने से परेशान एक ठेकेदार ने एसिड पीकर जान दी, निगम परिषद के सम्मेलन में हंगामा

इंदौर: इंदौर में करीब 14 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं होने से परेशान 65 वर्षीय एक नगर निगम ठेकेदार के कथित तौर पर एसिड पीकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। उसकी कथित खुदकुशी को लेकर प्रतिपक्ष के पार्षदों ने निगम परिषद के सम्मेलन में मंगलवार को हंगामा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया कि नगर निगम ठेकेदार अमरजीत सिंह भाटिया उर्फ पप्पू (65) की तीन दिसंबर को मौत हो गई थी और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि एसिड पीने से उनकी जान गई।

मिश्रा के मुताबिक भाटिया के परिजनों का कहना है कि वह नगर निगम की ओर से भुगतान नहीं किए जाने से परेशान चल रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाटिया की आत्महत्या की वास्तविक वजह पता लगाने के लिए पुलिस की जांच जारी है।

इस बीच, नगर निगम परिषद के सम्मेलन में भाटिया को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्रतिपक्ष के नेता चिंटू चौकसे और अन्य विपक्षी पार्षदों ने भाटिया की कथित आत्महत्या को लेकर हंगामा किया।

चौकसे ने कहा कि नगर निगम अपनी खराब माली हालत के कारण ठेकेदारों को लम्बे समय से भुगतान नहीं कर पा रहा है और अगर यही आलम रहा, तो आने वाले दिनों में अन्य परेशान ठेकेदारों को भी खुदकुशी करनी पड़ सकती है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम परिषद सम्मेलन से इतर एक बयान में इस बात को खारिज किया कि नगर निगम की ओर से भाटिया को उनके बकाया भुगतान के लिए परेशान किया गया।

उन्होंने कहा कि नगर निगम अप्रैल से नवंबर तक भाटिया को करीब 22 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है और उनकी फर्म को लगभग 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना बाकी है।

Exit mobile version