त्रिसा और गायत्री आल इंग्लैंड सेमीफाइनल में

भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई ।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2023, 6:41 PM IST

बर्मिंघम:भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई ।

दुनिया की 17वें नंबर की भारतीय जोड़ी ने चीन की लि वेन मेइ और लियू शुआन शुआन को 64 मिनट तक चले मुकाबले में 21 . 14, 18 . 21, 21 . 12 से हराया ।

अब उनका सामना इंडोनेशिया की आठवीं वरीयता प्राप्त अप्रियानी राहायू और सिति फाडिया सिल्वा रामाधांती या कोरिया की बाएक हा ना और ली सो ही की जोड़ी से होगा । टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का दारोमदार अब त्रिसा और गायत्री पर ही है ।

पिछली बार भी दोनों सेमीफाइनल में पहुंची थी जब उन्हें ऐन मौके पर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिला था ।

इस बार वे पर्याप्त अनुभव के साथ उतरी हैं और पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता । इसके अलावा फरवरी में बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टेन पीयरली और टी मुरलीधरन को हराया ।

पिछले दौर में उन्होंने दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी जापान की युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता को मात दी थी ।

 

Published : 
  • 17 March 2023, 6:41 PM IST

No related posts found.