त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने उपद्रवियों को हिंसा में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हिंसक कृत्यों में लिप्त उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2023, 5:55 PM IST

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हिंसक कृत्यों में लिप्त उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सिपाहीजला जिले के विशालगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में एकता तथा विविधता की परंपरा रही है, लेकिन निहित स्वार्थ वाले लोग समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने  कहा, ‘‘ संस्कृति हो या कुछ और, उचित कानून-व्यवस्था के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।’’

साहा ने पहले भी उपद्रवियों को आगाह किया था कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ‘‘हालांकि यह (चेतावनी) काम नहीं आई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ समय आ गया है कि चीजों को सही दिशा देने के लिए कार्रवाई की जाए। चाहे कोई किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध हो, पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। ’’

साहा ने कहा, ‘‘ जहां तक लोगों के बीच शांति और एकता का सवाल है, हम एक मिसाल कायम करना चाहते हैं।’’

Published : 
  • 17 April 2023, 5:55 PM IST

No related posts found.