लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों के बीच राजधानी लखनऊ आज तीहरे हत्याकांड से दहल उठी। नगराम थाना क्षेत्र के निगोहां-नगराम मोड़ पर रहने वाले एक बुजुर्ग दम्पति की धारदार हथियारों या ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गयी। बुजुर्ग दम्पति के शव के पास ही एक अन्य युवक का शव भी बरामद किया गया। खून से लथपथ तीन शवों के एक साथ मिलने से पूरे लखनऊ में सनसनी मची हुई है।
नगराम थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति और एक युवक की हत्या की सूचना मिलने पर पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पंहुचा। पुलिस हर एंगल से हत्या के कारणों की जांच में जुट गयी है। शवों को कब्जे में ले लिया गया। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका।
नगराम थानाक्षेत्र के निगोहां-नगराम मोड़ पर रहने वाले जिस बुजुर्ग दम्पति की हत्या की गयी, उनकी पहचान रामसनेही और उनकी पत्नी रामजानकी के रूप में की गयी है। दंपत्ति के 3 बेटे हैं, जो साथ मे नही रहते थे। आज दोपहर जब दंपत्ति का नाती वहां पंहुचा तो उसने दोनों दादा-दादी के शवों को वहां पड़ा देखा। बुजुर्ग दम्पति की धारदार हथियार से हत्या की गई थी।
नाती ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी। परिजनों की सूचना पर पंहुची पुलिस को घटनास्थल के ही 200 मीटर पास एक अन्य युवक का शव मिला। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे मे लेकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

