Site icon Hindi Dynamite News

Bengal ED दफ्तर पहुंची तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां फ्लैट ब्रिकी में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामले में होगी पूछताछ

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शहर में स्थित कार्यालय पहुंचीं। शहर के पूर्वी छोर पर स्थित न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर वरिष्ठ नागरिकों को कथित रूप से ठगने के मामले में पूछताछ के लिए नुसरत को बुलाया गया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bengal ED दफ्तर पहुंची तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां फ्लैट ब्रिकी में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामले में होगी पूछताछ

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शहर में स्थित कार्यालय पहुंचीं। शहर के पूर्वी छोर पर स्थित न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर वरिष्ठ नागरिकों को कथित रूप से ठगने के मामले में पूछताछ के लिए नुसरत को बुलाया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी और पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने  बताया, ''हम कंपनी में उनकी भूमिका के बारे में उनसे सवाल करेंगे। हमने उनके लिए कुछ सवाल तैयार किए हैं। पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाएगा। हम उनका बयान भी दर्ज करेंगे।''

ईडी, वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह द्वारा हाल ही में दर्ज कराई गई शिकायत की जांच कर रही है। वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी शिकायत में एक रियल एस्टेट कंपनी पर न्यू टाउन इलाके में फ्लैट देने का वादा कर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

नुसरत (33) ने किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी में उनकी संलिप्तता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने मार्च 2017 में ही कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।

Exit mobile version