Site icon Hindi Dynamite News

ट्राइडेंट रियल्टी पंचकूला में 412 स्वतंत्र फ्लोर बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

ट्राइडेंट रियल्टी हरियाणा के पंचकूला में 400 स्वतंत्र फ्लोर (मंजिल) बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ट्राइडेंट रियल्टी पंचकूला में 412 स्वतंत्र फ्लोर बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

नयी दिल्ली:  ट्राइडेंट रियल्टी हरियाणा के पंचकूला में 400 स्वतंत्र फ्लोर (मंजिल) बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली की यह कंपनी पंचकूला में 200 एकड़ क्षेत्रफल में टाउनशिप ‘ट्राइडेंट हिल्स’ विकसित कर रही है। कंपनी ने इसमें 412 स्वतंत्र फ्लोर की परियोजना ‘विंडसॉन्ग रेजिडेंस’ शुरू की है।

ट्राइडेंट रियल्टी ने बयान में कहा कि वह प्रीमियम खंड के 412 स्वतंत्र फ्लोर के निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी ने बताया कि प्रत्येक फ्लोर 360 और 545 वर्ग यार्ड क्षेत्रफल में तैयार होगा। इनकी शुरुआती कीमत 2.22 करोड़ रुपये होगी।

कंपनी को इन स्वतंत्र फ्लोर की बिक्री से 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है।

ट्राइडेंट रियल्टी के समूह चेयरमैन एस के नरवार ने कहा, “हम अपनी विस्तार योजनाओं को लेकर आश्वस्त हैं क्योंकि हमारी कई प्रमुख परियोजनाएं तैयार हो रही हैं।”

 

Exit mobile version