महराजगंजः मेन चौक पर स्मारक तिरंगामय, आज से टिक-टिक करने लगी घड़ियों की सूईयां

मेन चौक पर पिछले एक महीने से चल रहा तिरंगा स्मारक का निर्माण कार्य आज पूरा हुआ। अशोक स्तंभ के नीचे चारों दिशाओं में लगी घड़ी की सूईयां आज से टिकटिक करनी भी प्रारंभ कर दी हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2024, 7:12 PM IST

महराजगंजः नगर पालिका द्वारा पिछले एक माह से मेन चौक पर तिरंगा स्मारक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। रविवार को दोपहर से अशोक स्तंभ के नीचे लगी चार घड़ियों ने लोगों को टाइम बताना भी शुरू कर दिया है। 
यह है खासियत
विदित हो कि स्मारक का निचला हिस्सा हरा, उसके ऊपर सफेद और सबसे ऊपर नारंगी कलर के टाइल्स लगाए गए हैं। इसके बाद चारों दिशाओं में बडी घड़ियां लगाई गई हैं। सबसे ऊपर अशोक स्तंभ है। 

Published : 
  • 4 February 2024, 7:12 PM IST

No related posts found.