Site icon Hindi Dynamite News

नमो भारत ट्रेन का दुहाई से मोदीनगर स्टेशन के बीच परीक्षण संचालन

दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ने वाले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के 17 किमी प्राथमिकता वाले खंड के शुरू होने के बाद रविवार को दुहाई से मोदीनगर दक्षिण तक नमो भारत ट्रेन का ‘ट्रायल रन’ (प्रयोगिक परीक्षण) किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नमो भारत ट्रेन का दुहाई से मोदीनगर स्टेशन के बीच परीक्षण संचालन

नयी दिल्ली:  दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ने वाले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के 17 किमी प्राथमिकता वाले खंड के शुरू होने के बाद रविवार को दुहाई से मोदीनगर दक्षिण तक नमो भारत ट्रेन का ‘ट्रायल रन’ (प्रयोगिक परीक्षण) किया गया।

दुहाई स्टेशन से रवाना होकर ट्रेन सबसे पहले मुरादनगर स्टेशन पहुंची और फिर मोदीनगर दक्षिण तक लगभग 12 किमी की दूरी तय की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम’ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ अभी ‘ट्रैक और ट्रैक्शन’ का परीक्षण करने के लिए नमो भारत ट्रेन का ‘ट्रायल रन’ किया जा रहा है। शुरुआत में ट्रेन को ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम के तहत संचालित किया जा रहा है। ट्रेन ने मुरादनगर स्टेशन से मोदीनगर दक्षिण तक की दूरी न्यूनतम गति से तय की। लेकिन ट्रेन को वापस दुहाई लाते समय इसकी गति में थोड़ी बढ़ोतरी की गई।’’

दुहाई से मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन के बीच 25 किमी लंबा मार्ग गलियारे का अगला खंड है जिसे प्राथमिकता खंड के बाद जनता के लिए खोला जाएगा। इस खंड में कुल चार स्टेशन हैं – मुरादनगर, मोदीनगर उत्तर, मोदीनगर दक्षिण और मेरठ दक्षिण।

 

Exit mobile version