Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में दर्दनाक हादसा, बस्ती में करंट लगने से मां समेत दो बच्‍चों की मौत, बेटी गंभीर

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां करंट लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुए है। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में दर्दनाक हादसा, बस्ती में करंट लगने से मां समेत दो बच्‍चों की मौत, बेटी गंभीर

गोरखपुर: बस्‍ती जिले में दुबौलिया क्षेत्र एक दर्दनाक हादसे के बाद से मातम पसरा हुआ है। यहां करंट की चपेट में आकर एक महिला और उसके दो बच्चों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। मृतक महिला की एक बेटी भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई है। लड़की का एक निजी अस्पताल में उपचार चल जारी है, जहां डाक्‍टरों द्वारा उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह दर्दनाक हादसा दुबौलिया क्षेत्र के जमुनीजोत गांव में सामने आया है। यहां रहने वाली महिला मैना देवी और उसके बच्चे कल शनिवार दोपहर करंट की चपेट में आ गये। करंट लगने से मैना देवी समेत उसके दो छोटे बच्चे बेटे प्रेम सिंह तथा बेटी चांदनी की मौत हो गई। जबकि तीसरी बेटी पल्‍लवी की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है। 

जानकारी के मुताबिक मैना देवी अत्यधिक गर्मी के कारण ठंडक के लिये घर में अपने पंखे में प्लग लगा रही थीं। उसी समय करंट की चपेट में आ गईं। उनकी चीख सुनकर दोनों बेटियां पहुंची और उन्होंने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों बेटियां भी उनसे चिपक कर करंट की चपेट में आ गई। तीनों तडपने लगे। कुछ देर बाद ही मां व दुधमुंहे बेटे प्रेम सिंह तथा बेटी चांदनी की मौत हो गई। दूसरी बेटी पल्‍लवी की हालत गंभीर बनी हुई है। पल्लवी को विशेषरगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version