लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक महकमे में तबादलों का दौर जारी है। राज्य सरकार ने एक बार आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें सबसे बड़ा नाम नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रभाष कुमार का है।
यूपी सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रभाष कुमार का विशेष सचिव, खाद्य के पद पर तबादला कर दिया है। उनको इसके साथ ही नियंत्रक बाट माप का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईएएस वंदना त्रिपाठी को नोएडा प्राधिकरण का नया एसीईओ बनाया गया है।

