Site icon Hindi Dynamite News

लोक आयुक्त उत्तर प्रदेश में तैनात मुख्य जांच अधिकारी अपूर्व सिंह का तबादला, कई अन्य भी बदले गये

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 8 न्यायिक अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लोक आयुक्त उत्तर प्रदेश में तैनात मुख्य जांच अधिकारी अपूर्व सिंह का तबादला, कई अन्य भी बदले गये

प्रयागराज: बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपर जिला जज स्तर के 8 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस तबादले में लोक आयुक्त (Lokayukt) उत्तर प्रदेश में तैनात मुख्य जांच अधिकारी (Chief Investigation Officer) अपूर्व सिंह (Apoorv Singh) का नाम भी शामिल है।

इन्हें अब आगरा जिले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रुप में नयी तैनाती दी गयी है। वे 14 अगस्त 2020 से लोक आयुक्त कार्यालय लखनऊ में तैनात थे। फिलहाल इस पद पर अभी किसी नये अधिकारी की तैनाती नहीं की गयी है।

 

अन्य तबादले: 
1. अनिल कुमार वशिष्ठ पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल, मऊ को पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल, अलीगढ़ 
2. नीरज गौतम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आगरा को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गाजियाबाद 
3. प्रेमेंद्र कुमार, विशेष न्यायाधीश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आगरा को विशेष न्यायाधीश एंटी करप्शन सीबीआई, गाजियाबाद 
4. नीतू पाठक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गाजियाबाद को विशेष न्यायाधीश एंटी करप्शन सीबीआई, गाजियाबाद 
5. रविंद्र कुमार द्विवेदी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लखनऊ को विशेष न्यायाधीश एंटी करप्शन सीबीआई (सेंट्रल) लखनऊ 

Exit mobile version