Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Exam: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिले भर के केंद्र व्यवस्थापकों के प्रशिक्षण में बनी ये रणनीति

महराजगंज जिले में 16 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत केंद्र व्यस्थापकों व बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों का प्रशिक्षण नवनिर्मित डीपीआरसी भवन धनेवा.धनेई में गुरूवार को हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Exam: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिले भर के केंद्र व्यवस्थापकों के प्रशिक्षण में बनी ये रणनीति

महराजगंजः जनपद में 16 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत केंद्र व्यस्थापकों व बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों का प्रशिक्षण नवनिर्मित डीपीआरसी भवन धनेवा-धनेई में गुरूवार को हुआ।

डीएम ने कहा कि सभी लोग वरिष्ठ हैं और पूर्व में बोर्ड परीक्षा कराने का अनुभव है, लेकिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा। इस बार प्रश्न पत्र प्रधानाचार्य कक्ष से पृथक रखे जाएंगे। सभी प्रधानाचार्य सुनिश्चित करें कि या तो प्रश्न पत्र किसी पृथक कक्ष में सुरक्षित रखे जायें या प्रधानाचार्य अपने लिए वैकल्पिक कक्ष की व्यवस्था परीक्षा के दौरान रखें। 

दूसरा की अनुपयुक्त प्रश्न पत्रों को पृथक आलमारी में रखा जाएगा। प्रश्न पत्र स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में ही खोले जायें। उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण केंद्र के अंदर फ़ोन का प्रयोग नही करेंगे।

एडीएम ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपादित करने के प्रति प्रशासन कटिबद्ध है। परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू रहेगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है। नकलविहीन परीक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी करेंगे।

इससे पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवा राजा द्वारा प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण में सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, संबंधित प्रधानाध्यापक और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version