देवरिया: जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार की दोपहर मां-बेटी की करंट लगने से मौत हो गई। फ्रिज में करंट उतरने से एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में मां और बेटी की जान चली गई। घटना में एक बच्चा भी जख्मी हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना रुद्रपुर कोतवाली के आजादनगर वार्ड की है। घटना में मासूम भी जख्मी हो गया।
मृतकों की पहचान साजिद खातून पत्नी इश्तेहार खान और उनकी बेटी अफसाना पत्नी शिबू अंसारी निवासी तेलियां कला थाना मईल देवरिया शामिल हैं।
यह घटना उस वक्त हुई जब फ्रिज में आम रख रही इश्तेहार खान को बचाने उनकी बेटी अफसाना गई थी। घटना के समय कोई भी घर पर नहीं था। पुत्र विदेश में रहता है।
घटना के बाद क्षेत्र में काफी गमगीन माहौल हैं।