न्यू ईयर पार्टी के बाद दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 6 दोस्तों की मौत, 2 की स्थिति गंभीर

न्यू ईयर पार्टी मनाकर लौट रहे छह दोस्तों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2024, 11:03 AM IST

जमशेदपुर: नये साल पर झारखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। न्यू ईयर पार्टी मनाकर लौट रहे 8 युवकों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइटर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 6 दोस्तों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद पीड़ित परिजनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा जमशेदपुर के बिष्टुपुर में हुआ। कार में आदित्यपुर के रहने वाले कुल 8 लोग सवार थे। तेज रफ्तार कार पहले पेड़ से टकराई। उसके बाद डिवाइटर से टकराकर कार पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये। 

कार हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक  ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। 

Published : 
  • 1 January 2024, 11:03 AM IST

No related posts found.