Automobile: टोयोटा ने किया सीएनजी सेगमेंट में प्रवेश

यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज सीएनजी सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा करते हुये टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के सीएनजी मॉडल उतारे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2022, 1:03 PM IST

नयी दिल्ली:यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज सीएनजी सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा करते हुये टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के सीएनजी मॉडल उतारे हैं।

ई सीएनजी प्रौद्योगिकी के साथ टोयोटा ग्लैंजा की प्रतिस्पर्धी कीमत 843,000 रुपए और ग्रेड जी व एस की कीमत 946,000 रुपये है।कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि टोयोटा ग्लैंजा इस साल के शुरू में लॉन्च किया गया था।

अब मैनुअल ट्रांसमिशन में एस एंड जी ग्रेड में सीएनजी रूपांतर के साथ मैनुल ट्रांसमिशन पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी। इस सेगमेंट में अपनी तरह का पहला अर्बन क्रूजर हाइराइडर भी अब एस एंड जी दोनों ग्रेड में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ उपलब्ध होगा।

दोनों ग्रेड में मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) पावरट्रेन से युक्त, सीएनजी रूपांतर सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक के साथ-साथ नियो ड्राइव रूपांतर के अतिरिक्त होगा, जो पहले से ही बाजार में उपलब्ध हैं और हैं जिन्हें ग्राहकों से बहुत उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।(वार्ता)

Published : 
  • 10 November 2022, 1:03 PM IST

No related posts found.