दार्जिलिंग के पास टॉय ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) टॉय ट्रेन का इंजन शनिवार को पटरी से उतर गया। ट्रेन के पटरी से उतरने की यह पिछले 10 दिनों में दूसरी घटना है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2023, 8:08 PM IST

गुवाहाटी: दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) टॉय ट्रेन का इंजन शनिवार को पटरी से उतर गया। ट्रेन के पटरी से उतरने की यह पिछले 10 दिनों में दूसरी घटना है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने यहां बताया कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। हालांकि, रेलवे पटरी के पास से गुजरने वाली सड़क कई घंटों तक अवरुद्ध रही।

यूनेस्को से विश्व धरोहर स्थल का दर्जा प्राप्त टॉय ट्रेन एनएफआर के कटिहार मंडल के डीएचआर के तहत संचालित होती है।

एनएफआर मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया, “दार्जिलिंग और घूम स्टेशन के बीच आज अपराह्न करीब ढाई बजे एक इंजन के पटरी से उतर जाने की घटना हुई।”

उन्होंने कहा, “ किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। इंजन के सड़क पर उतर जाने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इंजन को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया।’’

टॉय ट्रेन के इंजन के पटरी से उतरने की एक अन्य घटना 24 फरवरी को हुई थी।

 

Published : 
  • 4 March 2023, 8:08 PM IST

No related posts found.