Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: कुशीनगर में पर्यटन की योजनाएं चढ़ेंगी परवान, बजट से मिली नयी ऊर्जा

आम बजट में पर्यटन क्षेत्र का विशेष ख्याल रखने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान से भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में विकास और रोजगार के और अधिक अवसर पैदा होने की संभावना बढ़ गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: कुशीनगर में पर्यटन की योजनाएं चढ़ेंगी परवान, बजट से मिली नयी ऊर्जा

कुशीनगर: आम बजट में पर्यटन क्षेत्र का विशेष ख्याल रखने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान से भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में विकास और रोजगार के और अधिक अवसर पैदा होने की संभावना बढ़ गयी है।

पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अधिकृत सूत्रों का मानना है कि केंद्र सरकार के बजट में पर्यटन को अहमियत देने से कुशीनगर में भी इससे संबंधित योजनाएं परवान चढ़ेंगी। जिले में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काम शुरू हो चुका है।

राज्य सरकार की सहायता से पर्यटन को बढ़ावा देने की घोषणा बजट में की गई है। उम्मीद है कि इससे कुशीनगर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। (वार्ता)

Exit mobile version