चारधाम श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पर्यटन विकास परिषद ने शुरू किया कॉल सेंटर

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने ऐसे चारधाम श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक कॉल सेंटर शुरू किया है, जिन्होंने अपने होटल बुक करवा लिए हैं लेकिन उन्हें वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2023, 8:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने ऐसे चारधाम श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक कॉल सेंटर शुरू किया है, जिन्होंने अपने होटल बुक करवा लिए हैं लेकिन उन्हें वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है । परिषद ने इसकी जानकारी दी ।

परिषद ने बताया कि यह 15 लाइन वाला कॉल सेंटर इसके देहरादून स्थित मुख्यालय में संचालित किया जा रहा है ।

इससे प्राप्त जानकारी के अनुसार, यदि श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए होटल बुकिंग करवा चुके हैं परंतु उन्हें वेब पोर्टल अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है तो वे टोल फ्री नंबर पर फोन करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

यह सुविधा उत्तराखंड के उन होटल मालिकों को भी उपलब्ध कराई जा रही है जिनके ग्राहकों को पंजीकरण नहीं मिल पाया है। होटल मालिक भी इन नंबरों पर कॉल कर अपने अतिथियों का पंजीकरण करवा सकते हैं।

हांलांकि, इस प्रकार के मामलों में श्रद्धालुओं को अपनी होटल बुकिंग का पूरा विवरण देना होगा ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में एक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि प्रदेश के होटलों एवं होमस्टे में बुकिंग करवा चुके श्रद्धालुओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और उनके दर्शन के लिए व्यवस्था की जाए ।

Published : 
  • 9 April 2023, 8:34 PM IST

No related posts found.