शीर्ष पदाधिकारी जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार, जानिये डीजीपी का बयान

असम के शिवसागर जिले में एक क्षेत्रीय संगठन के शीर्ष पदाधिकारी को जबरन वसूली के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2023, 6:27 PM IST

गुवाहाटी: असम के शिवसागर जिले में एक क्षेत्रीय संगठन के शीर्ष पदाधिकारी को जबरन वसूली के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने बताया कि श्रृंखल चालिहा नामक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

चालिहा, 'वीर लचित सेना' का शीर्ष पदाधिकारी है। यह कथित रूप से राज्य के मूल निवासियों के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाली संस्था है।

सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'शिवसागर में सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चंदे के नाम पर वसूली करने के आरोपी श्रृंखल चालिहा को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।'

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी और उसके समूह के कुछ अन्य सदस्यों ने कथित तौर पर पिछले सप्ताह शिवसागर जिले के एक व्यवसायी से आर्थिक दान की मांग की थी लेकिन उस व्यक्ति ने उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया कि उसने पहले ही एक व्यापारी संघ के माध्यम से अपने हिस्से का दान दे दिया है जिसके बाद चालिहा ने उसे गाली दी और उसके चेहरे पर थूक दिया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी की शिकायत के आधार पर चालिहा को गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पुलिस को निर्देश दिया था कि सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों के नाम पर चंदा मांगने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

Published : 
  • 2 May 2023, 6:27 PM IST

No related posts found.