Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी में टमाटर की पहरेदारी: दो व्यक्ति गिरफ्तार, बाउंसर तैनात करने वाले सपा कार्यकर्ता की तलाश

समाजवादी पार्टी (सपा) के एक कार्यकर्ता द्वारा महंगे टमाटर की सुरक्षा के लिए दो ‘बाउंसर’ तैनात करने के मामले में पुलिस ने एक सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वाराणसी में टमाटर की पहरेदारी: दो व्यक्ति गिरफ्तार, बाउंसर तैनात करने वाले सपा कार्यकर्ता की तलाश

वाराणसी: समाजवादी पार्टी (सपा) के एक कार्यकर्ता द्वारा महंगे टमाटर की सुरक्षा के लिए दो ‘बाउंसर’ तैनात करने के मामले में पुलिस ने एक सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लंका थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया कि एक वीडियो में खुद को दुकान का मालिक दिखाने वाला सपा नेता अजय फौजी फरार है।

पुलिस ने बताया कि जगनारायण यादव और उसके बेटे विकास यादव को रविवार को ‘मानहानि’ के मामले में गिरफ्तार किया गया। वीडियो में सपा कार्यकर्ता ने दावा किया था कि उसने टमाटर की कीमतों का मोलभाव करने के दौरान ग्राहकों की उग्रता से बचने के लिए दो बाउंसर तैनात किए हैं।

सपा वस्तुओं की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को निशाना बना रही है।

फौजी ने हाल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर टमाटर की आकृति वाला केक काटा था और टमाटर बांटे थे।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 291 और 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसी मामले में बिना किसी का नाम लिए ट्वीट किया, ''जिस देश-प्रदेश में स्वस्थ व्यंग्य और कटाक्ष के लिए स्थान न हो वहां समझ लेना चाहिए, दूसरों को डराने वाली सत्ता, स्वयं डरी हुई है।''

इससे पहले उन्होंने रविवार को ट्वीट किया था कि वाराणसी में महंगाई जैसे जनहित के विषय पर सरकार का ध्यानाकर्षण करने वाले सब्जी वाले को थाने में बिठाना कहां तक उचित है।

 

Exit mobile version