Tokyo Paralympics: पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों पर सोने-चांदी की बारिश, शूटिंग में मनीष को गोल्ड, सिहराज ने जीता सिल्वर

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय निशानेबाजों पर सोने-चांदी की बारिश हो रही है। शूटिंग में मनीष नरवाल ने जहां गोल्ड मेडल जीता वहीं सिहराज ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2021, 10:26 AM IST

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक शनिवार को भारत के लिये दोहरी खुशी लेकर आया। भारतीय निशानेबाजों पर वहां सोने-चांदी की बारिश हो रही है। शूटिंग में मनीष नरवाल ने जहां गोल्ड मेडल जीता वहीं सिहराज ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। इस शानदार जीत पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं और शख्सियतों ने मनीष नरवाल और सिंहराज को बधाई दी है।

सोने और चांदी के इन दो नये मेडलों के साथ पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या अब 15 हो गई है। भारत की जीत का सिलसिला जारी है, जिससे भारत के खाते में और भी पदक आने की संभावना है।

पैरालंपिक में सोने और चांदी पर निशाना

पैरालंपिक में मनीष नरवाल ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया जबिक सिंहराज (216.7) दूसरे स्थान पर रहे। रूसी ओलंपिक समिति (ROC) के सर्गेई मालिशेव (196.8) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

मनीष नरवाल और सिंहराज  दोनों पैरा शूटर्स राजधानी दिल्ली के पास स्थित फरीदाबाद के हरने वाले हैं। टोक्यो पैरालंपिक में 19 साल के मनीष नरवाल ने इश जीत के साथ भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। 

बता दें कि क्वालिफिकेशन में सिंहराज 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे, जबकि मनीष नरवाल (533) सातवें नंबर पर रहे थे।

Published : 
  • 4 September 2021, 10:26 AM IST

No related posts found.