Site icon Hindi Dynamite News

WBC 2022: कपिला-अर्जुन की जोड़ी ने किया कमाल, क्वार्टर फाइनल में रखा कदम

भारत के ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन की जोड़ी बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में टैरी ही और लोह कीन हीन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
WBC 2022: कपिला-अर्जुन की जोड़ी ने किया कमाल, क्वार्टर फाइनल में रखा कदम

तोक्यो: भारत के ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन की जोड़ी बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में टैरी ही और लोह कीन हीन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: महिला हॉकी विश्व कप: क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए हर हाल में जीतना होगा यह मुकाबला

भारत की गैर वरीय जोड़ी ने 58 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 18 . 21, 21 . 15, 21 . 16 से जीत दर्ज की ।

यह भी पढ़ें:चांगवन निशानेबाजी विश्व कप में शीर्ष पर रहा भारत, जानिये ये बड़े अपडेट

अब उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद असान और हेंड्रा सेतियावान से होगा ।

कपिला और अर्जुन ने दूसरे दौर में आठवीं वरीयता प्राप्त और पिछली बार के कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को हराया था ।

साइना नेहवाल, पुरूष युगल सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी आज प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे जबकि लक्ष्य सेन का सामना अंतिम 16 में एच एस प्रणय से होगा ।(भाषा

Exit mobile version